Breaking News

नहीं हुआ लैंड बैंक बढ़ाने पर काम

HTN Live


लैंड बैंक न बढने से आवास के इंतजार में लोगों की उम्मीदों पर एलडीए खरा नहीं उतरा। जनता से इतर शासकीय योजनाओं को प्राथमिकता मिली। 197 गांवों के प्राधिकरण में शामिल होने के बाद यहां अवैध सोसाइटियां विकसित हो रही हैं लेकिन एलडीए ने लैंड बैंक बढ़ाने का कोई प्रयास नहीं किया। 
मोहान रोड योजना के लिए नहीं मिला निवेशक 
साल जाते-जाते मोहान रोड योजना के लिए अधिग्रहित भूमि के कब्जे की कार्रवाई आगे बढ़ी। मगर निवेशक न मिलने से सारी कवायद धरी रह गई। प्राधिकरण को यह भूमि मिलने के बाद यहां करीब फ्लैट व भूखंड की योजना बन सकेगी। करीब तीन साल पहले मोहान रोड पर 750 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की अधिसूचना एलडीए ने की थी। पहले चरण में करीब 270 हेक्टेयर भूमि एलडीए को मिलनी है। इन्वेस्टर्स समिट में मोहान रोड योजना के लिए बडे-बड़े देश विदेश के निवेशकों के सामने प्रजेंटेंशन के बाद भी किसी को योजना को विकसित करने को लेकर कोई सामने नहीं आया। 
पार्किग न बनने से ट्रैफिक समस्या से नहीं मिली निजात 
शहर को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने में एलडीए नाकाम रहा। पांच पार्किंग बनाए जाने की योजना धरी रह गई। चौक में ज्योतिबा फुले पार्क में मल्टीस्टोरी पार्किंग विवादों के चलते अभी तक शुरु नहीं हो सकी। ऐसे में शहरवासियों को आने वाले वर्ष 2019 में उम्मीद लगी है कि पार्किंग बन कर तैयार हो जायेंगी जिससे बेहतर यातायात में राहत मिल सकेगी। पत्रकारपुरम के पास भी पार्किंग नहीं बन सकी।
जनता अदालत में कम नहीं हुई शिकायतें 
प्राधिकरण दिवस व जनता अदालत से किसी को राहत तो किसी को निराशा हाथ लगी। जिनकी शिकायत दूर हुर्इं उन्होंने एलडीए उपाध्यक्ष को धन्यवाद दिया। मगर बसंतकुंज योजना के आश्रयहीन योजना के मूल आवंटियों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कब्जा नहीं मिल पाने दौड़ते रहे। रजिस्ट्री न होने की शिकायतें भी दर्ज हुर्इं। 
आवासीय भूखंडों में कामर्शियल उपयोग से छिना सूकून
घर में बैंक,नर्सिंग होम, होटल व जिम आदि व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक नहीं लग सकी। इससे नियोजित कालोनियों में आवासीय भूखंडों पर अवैध तरीके से कामर्शियल उपयोग से शहर में ट्रैफिक समस्या बढ़ी। सरकार बदलने के दो सालों में इस समस्या पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। हालांकि गोमती नगर में कई भवनों को सील किया गया मगर कईयों की सील खोल भी दी गई, जिससे एलडीए की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हुए।
वर्ष 2018 में क्या नहीं मिला
विस्तारित क्षेत्र में नहीं बढ़ा लैंड बैंक, अवैध निमार्णों पर नहीं हुई ठोस कार्रवाई, देवपुर पारा में 5779 फ्लैट्स नहीं हुए तैयार,मोहान रोड योजना और बसंतकुंज योजना नहीं बढ़ सकी।
आगे सार्ल 2019 में क्या मिलेगा
जोनल डेवलपमेंट प्लान,आउटर पर विकसित हो सकेंगी नयी विकास योजना, मोहान रोड योजना व बसंतकुंज में आवासीय योजना की उम्मीद, रायबरेली रोड, सुल्तानपुर रोड व कुर्सी रोड पर लैंड बैंक। 
इस साल क्या मिला
शान ए अवध की नीलामी करके एलडीए की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई।  गोमती विस्तार के आवंटियों को कब्जा मिला। बसंतकुंज योजना के किसानों व आवंटियों को राहत। नेहरु इन्क्लेव योजना के आवंटियों को शारदा नगर विस्तार में प्लाट, शारदा नगर विस्तार में पीएम आवास योजना के फ्लैट बनना शुरु, गोमती रिवर फ्रंट पर बागवानी विकसित की गई। पहले आओ पहले पाओ योजना में फ्लैट।

No comments