लखनऊ के लोगों को तमाम सौगातें दे गया साल 2018
HTN Live
नये साल पर शहर के लोगों को रहेगा विश्वस्तरीय सुविधाओं का इंतिजार
मोहम्मद शानू
लखनऊ। सूबे की राजधानी के लिए साल-2018 तमाम सौगातें लेकर आया। इस साल शहर के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलने के साथ ही आने वाले वर्ष 2019 में यहां की जनता को तमाम विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलने का रास्ता भी साफ हुआ। राजधानी में करीब 104 किलोमीटर लम्बी आठ लेन आउटर रिंग रोड के काम ने जहां रफ्तार पकड़ी वहीं पहला चरण की सौगात भी आने वाले वर्ष 2019 में मिलता तय हो गया। आउटर रिंग रोड बनने के बाद फैजाबाद रोड, सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड, मोहान रोड, हरदोई रोड, सीतापुर रोड, कुर्सी रोड, देवा रोड से आने वाला ट्राफिक शहरी इलाके में प्रवेश किये बिना बिना ही निकल सकेगा। राजधानी में लम्बे समय से लटके कुकरैल फ्लाईओवर पर भी इस वर्ष काम भी इस साल शुरु हो गया। इसका निर्माण पूरा होने के साथ ही गोमती नगर से सीधे इंदिरा नगर इलाके की कनेक्टिविटी हो सकेगी। यातायात को सुगम बनाने के लिए करीब 274 करोड़ की लागत से तीन फ्लाईओवर भी इस वर्ष स्वीकृत हुए। टेढ़ी पुलिया से कुर्सी रोड को जोडऩे वाले फ्लाईओवर करीब 96 करोड़ से बनेगा। इससे जाम की समस्या से शहर को काफी हद तक राहत मिलेगी। गोमती नदी को पूरी तरह सीवर से निजाद दिलाने के लिए इस साल 334 करोड़ की लागत से हैदर केनाल पर सीवरेज ट्रीटमेण्ट प्लांट का निर्माण कार्य भी शुरु हो सका। तय है कि आने वाले वर्ष 2019 में यह काम पूरा होते ही गोमती नगर में नालों का गंदा पानी नहीं गिर सकेगा।
No comments