Breaking News

उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष व महिला आट्या-पाट्या टीम घोषित

HTN Live


लखनऊ। चार से 6 जनवरी तक कर्नाटक में होने वाली 33वीं पुरुष व 29वीं महिला राष्ट्रीय आट्या-पाट्या चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष टीम का कप्तान लखनऊ के घनश्याम सिंह को व महिला टीम का कप्तान शिवानी शर्मा को बनाया गया है। 
चयनित टीम की घोषणा सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जतेंद्र यादव और उत्तर प्रदेश आट्या-पाट्या एसोसिएशन के सचिव यूजिन पाल ने की। समारोह के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशनटीपी हवेलिया ने टीम में चयनित खिलाडिय़ों को किट व ट्रैक सूट प्रदान कर उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की। चयनित टीम एक जनवरी को बागलकोट के लिए रवाना होगी। 
चयनित पुरुष व महिला टीम इस प्रकार है।
पुरुष टीम: घनश्याम सिंह (कप्तान) आकाश जायसवाल, संदीप कुमार गौतम, हरे राम मौर्या, आदर्श शुक्ला, प्रणव अस्थाना (सभी लखनऊ) पवन कुमार पासवान, नवनीत कुमार पासवान (प्रतापगढ़) लक्ष्मण कुमार पासवान (बलिया) आकाश सिंह (चंदौली) कोच: पवन कुमार, मैनेजर: एमपी गुप्ता। 
महिला टीम: शिवानी शर्मा (कप्तान), रितु सिंह, कामिनी सिंह, प्रीति शर्मा, गीतांजलि, साक्षी दीपांशु, मानसी श्रीवास्तव, मुस्कान कनौजिया, स्वाति पाण्डेय, महिमा वर्मा, दीक्षा सिंह, कविता (सभी लखनऊ), कोच: आशियां खातून, मैनेजर: दिलीप गुप्ता। 

No comments