Breaking News

आधी रात्रि में घायल के लिए मसीहा बनकर पहुँची लखनऊ पुलिस की यूपी100 पीआरवी0509

HTN Live


रात्रि 2 बजे जहाँ चारो और ठंड का प्रकोप था और सब लोग अपने घरों में आराम से सो रहे थे, तब लखनऊ पुलिस की यूपी100 पीआरवी0509, अपनी कौशल से सड़क पर पड़े घायल को जीवनदान देने के जद्दोजहद में लगी हुई अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रही थी।

लखनऊ पुलिस की पीआरवी0509 के स्टाफ ने अपनी कार्यकुशलता और जज्बे से एक और जान बचाई...., हुआ ये की रात को एक पिकअप बाइक सवार को टक्कर मार कर भाग निकली थी, इसकी जानकारी जब पीआरवी0509 को मिली तो तुरंत मौके में पहुँचे और तो देखा कि घायल की स्तिथि बहुत गंभीर थी, शरीर से लगातार खून बह रहा था, ऐसे समय में पीआरवी में तैनात सिपाही सुधीर शाह और अन्य साथियों ने सूझबूझ से काम करते हुए गंभीर घायल व्यक्ति को तुरंत अपने पीआरवी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया, फिर उनके परिवार वालों को सूचित किया, घायल की हालत अब ठीक है..., ये पहला मौका नहीं है..., अभी कुछ समय पहले भी इसी पीआरवी ने जलती हुई बस की आग बुझाकर उसमें सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था।
लखनऊ पुलिस की यूपी100 पीआरवी0509 के समस्त स्टाफ का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ, जो अपने साहस और उत्कृष्ट कार्यों से यूपी पुलिस की छवि को खूबसूरत छवि प्रदान कर रहे है।
मुस्कुराइए आप लखनऊ में है, क्योंकि आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व है.....,
उत्तर प्रदेश पुलिस लखनऊ आपकी सेवा में सदैव तत्पर।
#ThankYouSir!जयहिन्द👍

✍️✍️ Manish Diwakar
UP Police UP100 Lucknow Police

No comments