Breaking News

विश्व हिन्दू परिषद की धर्म संसद में आज

HTN Live



प्रयागराज
प्रयागराज कुम्भ में आज दोपहर एक बजे शुरु होगी दो दिवसीय धर्म संसद,
देश और दुनिया के करीब पांच हजार संत होंगे शामिल,
विहिप का लक्ष्य देश के हर जिले का प्रतिनिधित्व धर्म संसद में हो, वनवासियों से लेकर गंगोत्री, केरल और तमिलनाडु के संतों को भी किया गया है आमंत्रित,
एक फरवरी को राम मंदिर से संबंधित प्रस्ताव धर्म संसद में होगा पेश,
आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत भी होंगे धर्म संसद में शामिल,
कुम्भ मेले में राम मंदिर को लेकर विहिप की अब तक की सबसे बड़ी धर्म संसद होगी,
पहले से तय मुद्दों के अलावा भी संत नए मुद्दे धर्म संसद में रख सकते हैं,
हालांकि सबसे अहम् मुद्दा राम मंदिर ही होगा,
साथ ही सबरीमाला और हिन्दुओं की आस्था पर हो रहे हमले पर भी धर्म संसद में लाए जाएंग प्रस्ताव,
धर्म संसद में विहिप ने राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित करने से किया है परहेज ।

 प्रयागराज

सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज,
सुबह नौ बजे त्रिवेणी पुरम झूंसी स्थित हेलीपैड पर आयेंगे सीएम,
सुबह नौ बजे से दस बजे तक का समय रखा गया आरक्षित,
10 बजे से 10.45 बजे तक कुंभ मेले में साधु-संतों से करेंगे भेंट, संतों से मुलाकात के बाद विहिप की धर्म संसद में भी जा सकते हैं सीएम,
सीएम नहीं संत होने के नाते कर सकते हैं धर्म संसद में शिरकत, कुम्भ मेले में शिरकत के बाद गोरखपुर होंगे रवाना ।

प्रयागराज

कुम्भ में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आज,
लोकसभा चुनाव को लेकर 3000 कार्यकर्ताओं का होगा सम्मेलन,
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी रहेंगे मौजूद,
दोपहर 12 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 6 में भाजपा शिविर में होगा सम्मेलन,
मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी पवन श्रीवास्तव ने दी जानकारी।

प्रयागराज

सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा आज,
8:55 पर पहुंचेंगे झूंसी हैलीपैैड, आर एस एस के कार्यालय जाएंगे सीएम योगी,
आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत से करेंगे मुलाकात,
सेक्टर 15 में शजगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद से करेंगे मुलाकात,
जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से करेंगे मुलाकात,
सेक्टर 15 में महंत नृत्य गोपाल दास से भी मिलेंगे सीएम योगी,
11 बजे सीएम योगी प्रयागराज से गोरखपुर होंगे रवाना ।

No comments