RSS का पथ संचलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
खेतासराय ( जौनपुर ) रविवार की शाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया ।पथ संचलन कार्यक्रमनगर के काली मंदिर से होकर खेतासराय चौराहा भ्रमण करते हुए पुरानी बाजार संकट मोचन मंदिर होते हुए वापस काली मंदिर जी के पास जाकर कार्यक्रम समाप्त हुआ ।
ज़िला प्रचारक ओमप्रकाश ने बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश समाज में भेदभाव ऊंच-नीच जैसे जटिल समस्याओं को दूर करना है ।
इस मौके पर मुख्य रूप से वेद प्रकाश जी सुशील जी सर्वेश जी सचिन जी सूरज जी गोविंद जी ईशान जी विजय बरनवाल जी आनंद बरनवाल जी कृष्ण कुमार बरनवाल जी अवधेश जी शुभम जयसवाल जी संजय विश्वकर्मा जी कपूरचंद जयसवाल जी मनीष गुप्ता जी डॉक्टर प्रमोद जी पप्पू पटवा जी कृष्ण मुरारी मोरिया जी संजीव गुप्ता जी जगदीश यादव जी सूरज सोनी जी अनूप गुप्ता जी आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments