*समाज सेवा के कार्य दूसरों में सेवा भाव जागृत करते हैं - महापौर*
आज दिनाँक 02/12/2018 को लखनऊ की प्रथम महिला महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने नेशनल यूनानी डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा खुर्रमनगर, रिंग रोड स्थितअपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निर्धन एवम जरूरतमंदों
लोगों को कंबल, गर्म कपड़ों एवं सिलाई मशीन का वितरण किया। करीब 150 लोगों को कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित किये गए एवम 25 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गयी।
महापौर ने संस्था द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक योगदान से पूरे समाज को प्रेरणा मिलती है तथा लोगों में भी सेवाभाव का जागरण होता है।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुईद अहमद ने बताया कि उनका यह प्रयास एक माह तक जारी रहेगा। संस्था का लक्ष्य लगभग पांच (5000) हज़ार लोगों को कम्बल का वितरण कर उनको आने वाली भीषण ठंड से निजात दिलाना है। साथ ही संस्था द्वारा फरवरी/मार्च में करीब 10000 निर्धन स्कूली बच्चों को किताबों, स्कूल बैग एवं यूनिफार्म बांटने का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ से मनोज मिश्रा, संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एस एस अशरफ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राशिद इक़बाल, प्रदेश महामंत्री नाज़िर अब्बास, डॉ अतीक अहमद समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments