Breaking News

लखनऊ पुलिस PRV 2 W ने 7 मिनट के अल्प समय में घटनास्थल पहुँचकर motercycle को बरामद कर लिया है



मडियांव  कोतवाली क्षेत्र की घटना
आज दिनांक 02-12-2018 को PRV 2 W पर नियुक्त कमांडर 0518 अनुज कुमार P.N.O. No. 052461529 पायलट 2194 नंदकिशोर को प्राप्त इवेंट संख्या 2553 समय 22:51 PM कॉलर सूरज मिश्रा ने बताया कि नसीम s/o नूर मोहम्मद p/s मड़ियांव व कल्लू (अज्ञात) निवासी उपरोक्त व तीन अन्य लोगों ने मेरी मोटर साईकल No. UP 32 JU 5749 TVS sport छीन ली है व मारा पीटा है तो हमलोगों ने तत्काल PRV 2 w 4573 कमांडर 2343 मनोज रावत व पायलट 0761 अजीत कुमार शुक्ला को सहयोग के लिए बुलाकर 7 मिनट के अल्प समय में घटनास्थल पहुँचकर motercycle को बरामद कर लिया है।


प्रतिवादी मौके से भाग गए हैं, motercycle को थाना मड़ियांव सुपुर्द किया गया। कॉलर का अभियोग पंजीकृत होकर प्रतिवादी के विरुद्ध उचित कार्यवाई की जाएगी।

No comments