यूपी के आदित्य सारस्वत, तुषार बाली, उमाकांत सिंह पुरुष वर्ग के मुख्य ड्रा में प्रथम प्रोफेशनल टेनिस अकादमी ऑल इंडिया रैंकिंग एवं प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट
HTN Live
लखनऊ। यूपी के आदित्य सारस्वत, तुषार बाली, उमाकांत सिंह, राजस्थान के ऋ षिराज शेखावत, महाराष्ट्र के अंजिक्या, उत्तराखंड के द्रोण वालिया और हरियाणा के अनुज मलिक ने प्रथम प्रोफेशनल टेनिस अकादमी ऑल इंडिया रैंकिंग एवं प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के क्वालीफाइंग राउंड्स के अंतिम दौर में जीत के साथ मुख्य ड्रा में जगह बना ली।
यूपी टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रोफेशनल टेनिस अकादमी और टेनिस खिलाड़ी एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के कोर्ट पर आयोजित इस टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग के अंतिम दौर में आदित्य सारस्वत (यूपी) ने यश वर्मा (यूपी) को 3-4(7-3) 4-1, 10-1 से, तुषार बाली (यूपी) ने शनीष मणि मिश्रा (यूपी) को 4-2, 1-4, 10-3 से, ऋ षिराज शेखावत (राजस्थान) ने आनंद गुप्ता (दिल्ली) को 2-4, 4-1, 10-2 से, उमाकांत सिंह (यूपी) ने कनव गोयल (पश्चिम बंगाल) को 4-3, (7-3), 2-4, 10-3 से, अंजिक्या (महाराष्ट्र) ने तण रंधावा (यूपी) को 4-0, 4-1 से, द्रोण वालिया (उत्तराखंड) ने दक्ष कुमार सिंह (यूपी) को 4-1, 4-0 से और अनुज मलिक (हरियाणा) ने अभिजीत सिंह (यूपी) को 4-2, 4-0 से हराया। टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के मुकाबले कल से शुरु होंगे। महिला वर्ग में खिलाडिय़ों को सीधे इंट्री दी गई है।
No comments