भारतीय सेना रेड ने भारतीय वायु सेना को दी शिकस्त अंतर-सर्विसेज फुटबॉल प्रतियोगिता
HTN Live
लखनऊ। 70वीं अंतर-सर्विसेज फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 दिसंबर से लखनऊ छावनी स्थित 11वीं गोरखा रेेजिमेन्टल सेन्टर के फुटबाल मैदान पर किया शुरु हुआ। प्रत्येक वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन सर्विसेज स्र्पोट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा फिफा के नियमों के अंर्तगत किया जाता है ।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 11वीं गोरखा रेेजिमेन्टल सेन्टर के सेनानायक कर्नल एस एस पुंडीर ने किया। इस प्रतियोगिता में तीनों सेनाओं की चार टीमें भाग ले रही हैं जिनमें - भारतीय सेना रेड, भारतीय सेना ग्रीन, भारतीय नौसेेना एवं भारतीय वायु सेना की टीमें शामिल हैं।
प्रतियोगिता के उद्घाटन दिवस पर दो मैच खेले गये जिसमें भारतीय सेना ग्रीन ने भारतीय सेना रेड की टीम को 6-5 से हराया तथा भारतीय नौसेेना की टीम ने अपने प्रथम मैच में भारतीय वायु सेना की टीम को एक गोल से हरा कर विजय हासिल की । इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को 11वीं गोरखा रेेजिमेन्टल सेन्टर के फुटबाल मैदान पर खेला जायेगा ।
No comments