Breaking News

बच्चे करें मां का आदर और मां भी रखें बच्चों का ध्यान सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में हुआ माता सम्मान समारोह

HTN Live

 
-कार्यक्रम से बच्चों और माताओं के बीच एक घनिष्ठ सम्बन्ध स्थापित हुआ
-माताओं को बच्चों को समय से साफ सुधरे ड्रेस में विद्यालय भेजने की शपथ दिलाई

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
बच्चे अपनी मां का आदर और सम्मान करें और मां भी अपने बच्चों का ध्यान रखें। उनका पूरा ध्यान दें। स्कूल भेजते समय उनको साफ-सुधरा बनाकर स्कूल भेजें। इस तरह के उद्देश्य को लेकर आई केयर इण्डिया ने अंकुरम कार्यक्रम के तहत सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में माता सम्मान समारोह की पहल की है। 
मिशन लीडर अनूप गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम से बच्चों और माताओं के बीच एक घनिष्ठ सम्बन्ध स्थापित हुआ। माताओं को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराया गया। बच्चों को समय से साफ सुधरे ड्रेस में विद्यालय भेजने, घर में पढ़ने और रोज विद्यालय भेजने के लिए माताओ को शपथ भी दिलाई गई। और बच्चों को भी यह शपथ दिलाई गई की वह अपने माता पिता का कहना मानेगे, रोज स्कूल जायेंगे और घर में भी पढाई करेंगे।
इन विद्यालयों में बच्चों ने मां के पांव पखारे
सरकारी प्राथमिक विद्यालय लौलाई-2, जगपालखेड़ा, इस्माइलगंज, सलौली, सरांय हसनगंज, फैजुल्लागंज में यह आयोजन कराये गये। कार्यक्रम में बच्चो ने अपनी माताओं का सम्मान करते हुए उनके पांव पखारे। सभी बच्चों ने अपनी मां के चरणों में पुष्प अर्पित किये और साथ ही ग्रीटिंग कार्ड्स बना कर उन्हें उपहार दिया।
अंकुरम कार्यक्रम का उद्देश्य
अंकुरम कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में मूल्य आधारित गुणवत्तापरक शिक्षा के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है जो मुख्यतः चार महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्य कर रहा है।  जैसे मूलभूत सुविधाओं में सुधार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता, शिक्षकों की क्षमता का विकास और युवाओं को जोड़कर स्थानीय समुदायों को जागरूक एवं उनमें शैक्षिक क्रियाशीलता लाना। 

No comments