Breaking News

मातृशक्ति की उपेक्षा करके अपना विकास नहीं कर सकते:- महापौर*

HTN Live



आज दिनांक 19/12/2018 को नवयुग कन्या महाविद्यालय में चल रही त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने विजेता टीम को पुरस्कृत कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।


इस अवसर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विजय दयाल ने स्मृति चिन्ह देकर महापौर का स्वागत किया।

इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह ।

इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ऑक्सीजन हमारे शरीर के लिए आवश्यक है वैसे ही शिक्षा सामाजिक जीवन के लिए आवश्यक है और खेलकूद भी हमारे शरीर और मन के लिए आवश्यक है । महापौर ने आगे कहा मुझे बहुत खुशी होती है जब बेटियां कुछ करती हैं । हम मातृशक्ति की उपेक्षा करके अपना विकास नहीं कर सकते। एक बालिका को जब शिक्षा मिलती है तो वह दो परिवारों को संभालती है ।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने आपके महाविद्यालय में एक छोटा सा कार्यक्रम देखा।  छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका में स्फूर्ति और जज्बा है। आज बेटियां सक्षम है आगे बढ़ रही हैं और हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान में बेटियां आगे आई हैं। लखनऊ को हर क्षेत्र में आगे लाना है चाहे वह कोई खेल कूद हो या शिक्षा का क्षेत्र हो हमें अपने प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए आप सब के सहयोग की आवश्यकता है।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के साथ विद्यालय के प्रबंधक विजय दयाल, अध्यक्ष उमाशंकर हलवासिया , कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र रस्तोगी, डॉक्टर अंजली गुप्ता, प्राचार्या सृष्टि श्रीवास्तव, सीमा पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments