Breaking News

*शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ करते है खेल : महापौर संयुक्ता भाटिया*





आज दिनांक  02/12/2018  को चौक स्थित स्टेडियम में एसकेडी अकेडमी की राजाजीपुरम शाखा का वार्षिक खेलकूद समारोह संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं कैबिनेट मंत्री श्री रीता बहुगुणा जोशी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।


इस मौके पर संस्थान के संस्थापक श्री कृष्ण दत्त सिंह एवं श्रीमती निशा सिंह ने महापौर को पुष्पगुच्छ एवं भगवान गणेश की प्रतिमा देकर उनका स्वागत किया ।


इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने खेल कूद का महत्व बताते हुए कहा कि जिस तरह से जीवन के लिए प्राणवायु की आवश्यकता होती है उसी प्रकार से शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए खेलों का महत्व है। महापौर ने आगे कहा कि खेलो से न सिर्फ शरीर चुस्त -दुरुस्त रहत है साथ ही मन भी स्वस्थ रहता है ।


*इस अवसर पर महापौर ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया*


*कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित खेल जगत में अपनी छाप छोड़ने वाले आयरन मैन ऑफ एशिया के नाम से विख्यात, अर्जुन अवार्ड विजेता विजय एस०चौहान ,

 भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान संजीव कुमार , एशियाई खेलों में पॉवरलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली भावना बीस्ट सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया*


इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी संबोधित किया।

संस्था के निदेशक श्री मनीष सिंह ने कहा एसकेडी अकेडमी में शिक्षा के साथ बच्चों के समस्त विकास पर ध्यान दिया जाता है ताकि वह एक सुसंस्कृत नागरिक बनकर देश की सेवा हेतु तत्पर रहें और विकास में सहयोग करें।


इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग केबिनेट मिनिस्टर रीता बहुगुणा जोशी,विधायक सुरेश श्रीवास्तव, संस्थान के डायरेक्टर श्री कृष्ण दत्त सिंह, निदेशक मनीष सिंह, श्रीमती निशा सिंह,  सहित लगभग 2000 छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

No comments