Breaking News

अलीगंज नाले का नीरीक्षण करने पहुंचे विधायक नीरज बोरा



लखनऊ। अलीगंज इलाके में नीरा नर्सिंग होम के सामने नाला में सिल्ट जमा होने से गलियों में गन्दे पानी का बहाव, दूषित जलापूर्ति एवं खदरा में जगह-जगह कूड़े के ढेर व गंदगी की शिकायत पर विधायक डॉ नीरज बोरा ने सोमवार को नीरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक डॉ नीरज बोरा ने जिम्मेदारों को फटकारते हुए तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देष दिया।
विधायक डॉ नीरज बोरा नीरा नर्सिंग होम के सामने पुलिया के नीचे चोक नाले का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से इस नाले का निर्माण किया गया है तब से पुलिया के नीचे सफाई नहीं की गयी है।



जिससे पुलिया के नीचे नाले में सिल्ट जमा हो जाने से पूरे इलाके में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है। मौके पर नगर निगम व जलकल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से विधायक डॉ बोरा ने जवाब तलब किया। जिस पर अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। नगर निगम के सहायक अभियन्ता यूएन सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस पुलिया व सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है।  जिस पर डॉ बोरा ने तुरन्त पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता जय सिंह से फोन पर वार्ता कर टीम भेजकर स्थलीय निरीक्षण कर अपना दायित्व पूरा करने का निर्देष दिया।




वहीं डॉ बोरा ने मौके पर मौजूद नगर आयुक्त इन्द्र मणी त्रिपाठी को नाले से हो रहे जलभराव की समस्या से निजात दिलानेके लिए नाले की डिसल्टिंग कराने को कहा।  
स्थानीय निवासी संतोष गुप्ता एवं विकास चैधरी ने बताया कि अलीगंज वार्ड स्थित नीरा बाल नर्सिंग होम के पास ट्रांसफार्मर के समीप अस्थायी कूड़ा पड़ाव घर होने से नाले में कूड़ा जा रहा है।  लोगों ने कूड़ा पड़ाव घर को हटाये जाने के साथ ही अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग विधायक डॉ बोरा से की। इस पर डॉ बोरा ने जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता को अभियान चलाकर एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाये जाने का निर्देष दिया। 
वाटर पाइप लाइन टूट जाने से नीरा नर्सिंग होम के आसपास के पूरे इलाके में लगभग एक सप्ताह से लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। पाइप लाइन टूट जाने से लोगों के घरों में नाले का दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोष व्याप्त है। लोगों ने सम्बन्धित अधिकारियों पर आरोप लगाते हुये कहा कि 

बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती। स्थानीय लोगों की इस बात को सुन डॉ बोराभड़क उठे। उन्होंने जलकल विभाग के महाप्रबन्धक एसके वर्मा को तत्काल शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए आदेशित किया। 

No comments