खदरा में गंदगी देख भड़के विधायक डाँ0 नीरज बोरा
अयोध्यादास प्रथम वार्ड अन्तर्गत दीनदयाल नगर में जगह-जगह गंदगी देख कर विधायक डॉ नीरज बोरा का पारा चढ़ गया। मौके पर मौजूद नगर निगम अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुये विधायक ने क्षेत्र की गंदगी साफ करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देष अधिकारियों को दिया।
पार्षद कुमकुम राजपूत ने डॉ बोरा को बताया कि रामलीला मैदान को नगर निगम के सफाई कर्मियों ने कूड़ा घर में तब्दील कर दिया है। यह सुन डॉ बोरा ने सुपरवाइजर राजेश से जवाब तलब किया। मौके पर मौजूद नगर आयुक्त इन्द्र मणी त्रिपाठी ने सुपरवाइजर से सफाई कर्मियों की हदबन्दी दिखाने को कहा एवं मौजूद नगर निगम इंस्पेक्टर से तत्काल दूसरे सुपरवाइजर को नियुक्त करने की बात कही।
No comments