Breaking News

खुला नाला तत्काल दुरुस्त करने का दिया निर्देष:





अयोध्यादास द्वितीय वार्ड अन्तर्गत मोहल्ला बड़ी पकरिया के पास खुले नाले को देख नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियन्ता मनीष अवस्थी एवं जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता को खुले नाले का तुरन्त बन्द करने का आदेश दिया नगर आयुक्त ने कहा कि मंगलवार को मैं पुन: इस स्थल का निरीक्षण करुंगा। 


औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से जूनियर इंजीनियर नगर निगम विनोद पाठक, जूनियर इंजीनियर सीएल वर्मा, जलकल विभाग के अधिशासी अभियन्ता जेके त्रिपाठी, जूनियर इंजीनियर जलकल शिवांगी श्रीवास्तव, पार्षद पृथ्वी गुप्ता, अनूप बाजपेयी, लवकुश त्रिवेदी, कृपा शंकर मिश्रा, सतीष वर्मा, अवधेश कुमार, सुदर्शन कटियार, चन्द्रशेखर गुप्ता, कन्हैया वर्मा, गौरव वर्मा, सौरभ जायसवाल, सोनू वर्मा, राधेलाल निषाद, अवधेष त्रिपाठी, अजय यादव एवं दीपू शुक्ला मौजूद रहे। 

No comments