दो लाख दर्शक पहुंचे लखनऊ महोत्सव लखनऊ महोत्सव में अव्यवस्थाओं से दर्शक हुए परेशान
लखनऊ महोत्सव स्थल के चारों ओर गाडिय़ों का रेला, इंट्री गेट पर एक किमी की लाइन, पार्किंग फुल के साथ रोड पर लगी सैकड़ों गाडिय़ों से लगा भीषण जाम। यह नजारा सोमवार को लखनऊ महोत्सव में देखने को मिला। महोत्सव के समापन में अब दो ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में सोमवार को बड़ी संख्या में लोग महोत्सव क आनंद लेने पहुंचे। वीकेंड पर सबसे ज्यादा महोत्सव में दर्शकों का रैला आया था, लेकिन सोमवार को भी ठीक ठाक भीड़ महोत्सव में पहुंची। पर्यटन अधिकारियों के अनुसार शनिवार को 13 लाख पचास हजार के टिकट बिके, वहीं रविवार को यह आकड़ा 18 लाख से अधिक का रहा। सोमवार को भी दस लाख के आसपास टिकटों की बिक्री हुयी। लखनऊ महोत्सव में सोमवार को जबरदस्त भीड़ रही। महोत्सव में सोमवार करीब 95 हजार से अधिक दर्शक पहुंचे। वहीं परिसर पास से करीब पंद्रह हजार की संख्या में लोग पहुंचे
No comments