इंदिरानगर वॉर्ड में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में धांधली
बीजेपी पार्षद की शिकायत पर नगर आयुक्त ने तलब की रिपोर्ट
लखनऊ। गिट्टियों से भरे जाने वाले सड़कों पर हुए गड्ढों को इंजिनियरों की मिलीभगत से ठेकेदारों ने मलबे से भरवा दिया। गड्ढों में मलबा भरकर तारकोल और बजरी डालकर रोलर चलवाने का नागरिकों ने विरोध किया। मनमानी न थमने पर पार्षद को फोन किया। मौके पर पहुंचे पार्षद ने खुलेआम धांधली होती देख नगर आयुक्त को सूचना दी। शिकायत पर नगर आयुक्त ने जांच के आदेश देते हुए अपर नगर आयुक्त और चीफ इंजीनियर से रिपोर्ट तलब की है।
इंदिरानगर वॉर्ड के पार्षद वीरेंद्र कुमार के मुताबिक खर्च बचाने के लिए ठेकेदार ने
गिट्टियों की जगह भवन निर्माण के मलबे से गड्ढोंं को भर दिया। पार्षद के मुताबिक जिस काम में 20 लाख रुपये खर्च होने चाहिए, उसे इंजीनियर और ठेकेदार आपसी मिलीभगत कर महज 10 लाख रुपये में कर रहे थे। मामले की जानकारी होने पर विपक्ष ने भी नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार सिंह राजा और सपा नेता मोहम्मद सलीम ने पूरे शहर में गड्ढा मुक्ति अभियान पर ही सवाल उठा दिये हैं। कार्यकारिणी सदस्य गिरीश मिश्रा ने मेयर के वॉर्ड में भी खेल होने की आशंका जताते हुए जांच की है।
No comments