Breaking News

इंस्पेक्टर नीमगांव ने पेश की मानवता की मिशाल

                                HTN Live


गोला गोकरन नाथ खीरी।गोला के निकटवर्ती थाना नीमगांव मे ईंस्पेक्टर पान सिंह ने एक मिसाल कायम कर क्षेत्र मे गरीबो का हौसला बुलंद कर दिया है । ज्ञात हो कि जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार जनता और पुलिस के बीच आपसी सम्बन्ध बनाने को लेकर जोर दे रही है ।और हमारे पुलिस कर्मी गांव मुहल्लो कस्बो मे जाकर आपसी भाई चारे का सम्बन्ध कायम करने मे जुटे हुए है ।जिससे समाज मे पुलिस के प्रति कोई गलत भावना जागृत न होने पाये ।इसी बीच थाना नीमगांव गांव मे मानवता को कायम करने बाली ऐक घटना घटी। बता दे कल देर शाम थाना नीमगांव गांव क्षेत्र के गांव कैंबा खुर्द निवासी जगदीश शुक्ला जो कि किसी स्थानीय बैंक मे पैसो को लेकर धोखाधड़ी की सिकायत करने थाना परिसर मे बैठे ईंस्पेक्टर पान सिंह के पास पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी महोदय को बताने लगा ।लेकिन जब कोतवाल साहब की नजर उसके बस्त्रो पर गई तब देखा कि वह जोर जोर से कांप रहा था ।और वह फटे पुराने बस्त्रो को धारण किये हुए था।तभी उस गरीब व्रह्मम्ण को देख कर महोदय ने अपने एस एस आई अशोक कुमार सिंह को अपने पास से रूपये निकाल  कर गर्म कम्बल ऐक   स्वेटर एवम् कुछ रुपए भी प्रदान किये ।इस कार्य के चलते पुरे क्षेत्र मे पुलिस के प्रति लोगो मे ऐक विश्वास कायम हुआ है ।

        *रिपोर्टर सचिन सिंह*

No comments