हरिश्चन्द्र कालेज छात्रसंघ चुनाव- हंगामा कर रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा
HTN Live
वाराणसी। मैदागिन स्थित हरिश्चन्द्र्र महाविद्यालय में रविवार को छात्रसंघ चुनाव में मतदान के दौरान परिसर के बाहर बाहरी युवाओं और प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी के साथ हंगामा किया। प्रतिबंधित क्षेत्र और बैरिकेडिंग पर चढ़कर हंगामा करते देख मौके पर मौजूद पुलिस कमियों ने लाठियां भांज कर उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस कर्मियों के तेवर देख युवा कालेज परिसर से दूर जाकर भी नारेबाजी करते रहे। इसके पूर्व कालेज में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होते ही छात्र मतदाताओं को देख प्रत्याशी और उनके समर्थक उनके कदमों में गिर कर अपने पक्ष में मतदान करने की मनुहार करने लगे। इस दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थक पूरे क्षेत्र में नारेबाजी कर पर्चिया उड़ाते रहे। कई उत्साही समर्थक प्रतिबंधित क्षेत्र में बने बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे तो वहां मौजूद एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने विरोध जताया। हंगामा ओर टकराव की स्थिति देख पुलिस कर्मियों ने उन्हें हटाना चाहा तो अपने को छात्रनेता बताने वाले युवक उनसे नोकझोंक करने लगे यह देख पुलिस कर्मियों ने लाठियां भाज कर उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान समाजवादी छात्रसभा के एक प्रत्याशी के समर्थन में उसके पिता और समाजवादी पार्टी के नेताओं की मौजूदगी लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।
बताते चले कि चुनाव में अपरान्ह तीन बजे से मतगणना शुरू होगी। छात्रसंघ चुनाव में कुल आठ उम्?मीदवार मैदान में हैं । इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर समन यादव समाजवादी छात्र सभा,अंकित सिंह एवीवीपी, उपाध्यक्ष पद पर ऋषि यादव, समाजवादी छात्र सभा, संदीप कुमार एवीवीपी,महामंत्री पद पर -सावन यादव समाजवादी छात्र सभा, सुधांशु सिंह महामंत्री एबीवीपी पुस्तकालय मंत्री पद पर राहुल कनौजिया समाजवादी छात्र सभा, मनोज कुमार एवीवीपी है। कुल 14 बूथों पर मतदान हुआ। चुनाव में 7353 मतदाता भाग ले रहे हैं।
No comments