*जनता की कमाई पर चुना लगा रहा जालसाज़ टैफिक सिपाही पर FIR , गिरफ्तार
*ट्रैफिक कार्यालय पर एसएसपी कलानिधि नैथानी के निरिक्षण/छापे के बाद एस पी ट्रैफिक व् प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक ने खंगाले दस्तावेज़ तो मिला गबन*
क्षेत्राधिकारी कार्यालय लाइन यातायात लखनऊ में नियुक्त आरक्षी धीरज कुमार इंद्राणा द्वारा यातायात लाइन में विगत 07 माह से समन शुल्क काटने का कार्य संपादित किया जा रहा था, जांच के दौरान पाया गया की
कैश प्रति शमन तथा कार्यालय प्रति शमन अंकित धनराशि में काफी अंतर है दिनांक 23-08-2018 से 15-11-2018 के मध्य लगभग 50 ऐसे प्रकरण प्रकाश में आए जिसमें आरक्षी धीरज कुमार इंद्राणा द्वारा अभिलेखों में हेराफेरी करते हुए लगभग ₹63,100/-रुपये का गबन किया जाना प्रथम दृष्टा पाया गया है।
जिसके विरुद्ध थाना कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 446/2018 धारा 409/420/468 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उदाहराण के तौर पर समन शुल्क 2000 वसूल कर जनता को 2000 की रशीद देता था और ऑफिस प्रति में MV एक्ट की धारा घटाकर मात्र 200 ₹ ही लिखता था ।। विवेचना प्रचलित
साथ ही इस करवाई से समस्त विभाग में एक कडा सन्देश गया है ।
No comments