Breaking News

युवा महोत्सव में प्रतियोगी दिखा रहे है हुनर के जलवे



लखनऊ (सं)। फिल्मी गायन, नॉन फिल्मी गायन, ड््यूट गायन, भजन गायन और टैटू प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इंस्टीट््यूट ऑफ  प्रोफेशनल स्टडीज के तत्वावधान में लखनऊ महोत्सव के तहत हो रहे 24वें युवा महोत्सव में फिल्मी गायन, ड््यूट गायन, भजन गायन और टैटू प्रतियोगिता में बच्चों व युवाओं ने सभी का दिल जीत लिया। 
फिल्मी गायन प्रतियोगिता में शुभी राजपूत ने छलिया छलिया, वैशाली आनन्द ने तुझसे नाराज नही जीन्दगी, अमृृता पाल ने अपलम चपलम, आयुषी पाण्डेय ने सैंया छोड़ो, काजल ने मेघा छाये आधी रात बैरन बन गयी निन्दिया, यश गुप्ता ने तेरे नैना बड़े कातिल, श्रेयांश प्रताप सिंह ने बोलिया, वैभव राय ने मैं शायर तो नही गीत को सुनाकर लोगों को अपनी गायन प्रतिभा से परिचित कराया। इसी प्रकार नॉन फिल्मी गायन प्रतियोगिता में सृृष्टि श्रीवास्तव ने रंगीलो म्हारो ढोलना, वैभव राय ने रेलिया बैरन पिया को, शिवानी पाण्डेय ने रिमझिम सावन बरसे गीत और भजन प्रतियोगिता में उमा शंकर बाजपेयी ने मां ही मंदिर, पावनी सिंह ने छोटी छोटी गइयां, अश्विनी त्रिवेदी ने अंखियां हरि दर्शन की, आरध्या श्रीवास्तव ने हम दोउ चले भाई, अमृृता पाल ने मनिहारी का वेष बनाकर, सृृष्टि श्रीवास्तव ने मीठे रस सो भरो भजन सुनाकर लोगों को अपनी गायन प्रतिभा से अवगत कराया।  मध्ुलिका बोस और संजीव कुमार गुप्ता के संयोजन में हुयी युगल गायन प्रतियोगिता में तान्या वर्मा और वैभव ने साथिया नही जाना कि दिल न लगे, करण और अर्जन ने कोई कहे कहता रहे एवं इसी प्रकार हुई टैटू प्रतियोगिता में अंश सक्सेना, तन्मय यादव, आदर्श राज, शुभजीत देवनाथ, अतुल सोनकर ने हाथों पर ड्रेगन, बिच्छु और सर्प को विभिन्न रंगों से रेखांकित कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित की। 

No comments