यातायात जागरूकता माह( नवम्बर )"के अन्तर्गत आज गुरुवार, 28नवम्बर 2018 को अपरान्ह 3 बजे 1090 चौराहे , पर आयोजित किया गया। अभियान में नियमों का पालन करने वालो को गुलाब दिया गया, तथा जो पालन नही करते मिलें उन्हें?
"यातायात जागरूकता माह( नवम्बर )"के अन्तर्गत आज गुरुवार, 28नवम्बर 2018 को अपरान्ह 3 बजे 1090 चौराहे , पर आयोजित किया गया।
अभियान मे पूर्व की ही भाति नियमो का पालन करने वालो को गुलाब दिया गया, तथा जो पालन नही करते मिले, उनको संकल्प कराया गया कि भविष्य मे वह हेलमेट के बिना दो पहिया वाहन नही चलायेंगे।
आज B.P.T.L ने 50 helmet बांटे। B.P.T.L के निदेशक श्री राजू विश्वास जी ने बताया कि यातायात दुर्घटना से हर साल बड़ी संख्या मौत होती है अौर इस अभियान से जुड़कर उन्हें काफी प्रेरणा मिली है।
अभियान मे लखनऊ यातायात विभाग के S.P.Traffic रवि शंकर निम, समाज सेवी व लखनऊ व्यापार मंडल आशीष श्रीवास्तव , ग्राम्य सेवा संस्थान से सुमित धूसिया,भव पाण्डे ,मारुति ड्राइविंग से मो० एहतसाम व B.P.T.L से सदस्य व बड़ी संख्या मे स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।
No comments