गोमती नगर में भर-भराकर ढही बिल्डिंग, हड़कंप, पड़ोस के मकान में लगी आग
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के विरामखंड पांच में जीवन प्लाजा के पास स्थित एक बिल्डिंग के भर-भराकर गिर जाने से हड़कंप मच गया।
बिल्डिंग गोरखपुर निवासी भाजपा नेता अशोक कुमार पांडेय की बतायी जा रही है।
अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया।
वहीं, बिल्डिंग के ढहने से पास के मकान में आग लग गई। जिससे लोगों को सुरक्षित निकाला गया। हालांकि, आग लग जाने से मकान का कीमती सामान जल गया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था।
राजधानी लखनऊ के विराम खंड पांच गोमतीनगर में जीवन प्लाजा के बगल में स्थित मकान गुरुवार दोपहर ढह गया। हादसे के वक्त निमार्ण कार्य चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर निवासी अशोक कुमार पांडेय का हुसडिय़ा चौराहे पर मकान है। दोपहर में मजदूर काम कर रहे थे। तभी मकान की छत ढह गई। जान बचाने के लिये मजदूर बाहर की तरफ भागे। इस बीच मकान की छत की रेलिंग में लगे लोहे के पाइप बिजली पोल पर जा गिरा। जिससे तेज धमाका हुआ। देखते ही देखते डॉ बसन्त लाल रस्तोगी के घर में आग लग गई। चीख पुकार मचने पर पड़ोसियों ने दमकल टीम को सूचना दी। घर में फंसी बसन्त लाल की बेटी झरना व मां शकुन्तला को दमकल टीम ने बाहर निकाला।
No comments