यातायात जागरूकता माह( नवम्बर )"लखनऊ यातायात पुलिस ने की गाँधीगीरी किया
"यातायात जागरूकता माह( नवम्बर )"के अन्तर्गत आज गुरुवार, 22 नवम्बर 2018 को यातायात विभाग लखनऊ द्वारा अपरान्ह 3 बजे भूतनाथ मार्केट , इन्दिरा नगर पर आयोजित किया गया।
अभियान मे पूर्व की ही भाति नियमो का पालन करने वालो को गुलाब दिया गया, तथा जो पालन नही करते मिले, उनको संकल्प कराया गया कि भविष्य मे वह हेलमेट के बिना दो पहिया वाहन नही चलायेंगे।अपने तरह के अनूठे इस अभियान मे लोगों ने काफी सराहना की।
अभियान मे लखनऊ यातायात विभाग के
T.I. आनंद त्रिपाठी , TSI मुंशीपुलिया आदित्य सिंह , भूतनाथ चौकी इंचार्ज कमलेश राय,समाज सेवी व लखनऊ व्यापार मंडल आशीष श्रीवास्तव ,भूतनाथ व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता,वरिष्ठ महामंत्री अमिताभ श्रीवास्तव,अभिषेक टंडन, अश्विनी जयसवाल, ग्राम्य सेवा संस्थान से सुमित धूसिया,भव पाण्डे ,डा०विक्रांत सिंह,मारुति ड्राइविंग से मो० एहतसाम के साथ बड़ी संख्या मे स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।
No comments