Breaking News

अमीनाबाद में अतिक्रमण पर कार्रवाई न होने से व्यापारी नाराज

अमीनाबाद में अतिक्रमण पर कार्रवाई न होने से व्यापारी नाराज


लखनऊ। अमीनाबाद संघर्ष समिति ने अमीनाबाद में अतिक्रमण और बाकी सुधार काम नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है। संघर्ष समिति के विनोद अग्रवाल और जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यहां की समस्याओं और सफाई को लेकर नगर विकास मंत्री से लेकर मेयर तक ने नौ महीने पहले दौरा किया था। तब एक महीने के अंदर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया था, उसके बावजूद आजतक सुधार नहीं हो पाया है। यहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ी तक को हटा दिया गया है।  


जितेंद्र ने बताया कि फायर स्टेशन के लिए बजट और बाकी प्रावधान होने की बात थी लेकिन अतिक्रमण और सफाई अभियान तो चलाया जा सकता था। उसके बाद भी अभियान नहीं चला है। एक दिन भी नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं आई। 
अमीनाबाद में पटरी दुकान लगाने वालों के लिए पीली पट्टी लगाई गई थी। इसमें उसके अंदर ही उनको दुकानें चलानी थीं लेकिन अब तीस फीट की सड़क पर 15 फीट तक लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसमें झंडे वाला पार्क, श्रीराम रोड, गड़बड़झाला, गणेशगंज, नजीराबाद, गुइन रोड, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, अमीनाबाद चौराहा, प्रकाश कुल्फी, प्रताप मार्केट जैसे जगह प्रमुख हैं। समिति के सुरेश छबलानी ने बताया कि यहां की खराब स्थिति और अतिक्रमण हटाने नगर निगम में बीस से ज्यादा ज्ञापन दिया जा चुका है। 

No comments