Breaking News

प्रथम एन सी सी लखनऊ की तैयारिया जोरों पर

लखनऊ । राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ की तैयारिया जोरों पर है. राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा यह प्रथम दौड़ है . दौड़ का आयोजन 25 नवम्बर को प्रातः 6:30 बजे सुबह आयोजित होगी.
तैयारी का जायजा लेने 63 बटालियन एन सी सी लखनऊ  के कमान अधिकारी कर्नल धीरेन्द्र सिंह, सीतापुर एन सी सी के प्रशानिक अधिकारी शर्मा रात्रि को पहुँचे . उन्होंने कार्य कर रहे कर्मचारियो को दिशा निर्देशित किया तथा अपूर्ण कार्य को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए.

व्यवथाओ को सुचारु रुप से पूर्ण कराने के लिए 63 बटालियन से सूबेदार रामू पराजूली, सूबेदार दिनेश कुमार सिंह, नायब सूबेदार आनन्द इमाम, सी एच एम मनोज कुमार, सी एच एम मनोज यादव, सी एच एम अब्दुल कादीर, सी एच एम लखबिन्दर सिंह, हवलदार बसंत कुमार उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में लगभग 1200 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन सी सी निदेशालय लखनऊ के महानिदेशक मेजर जरनल ए के साप्रा होंगे. कार्यक्रम का शुभारम्भ 1090 चौराहे पर होगा .

इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी यूपी पुलिस, हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान, यादव लोहा भण्डार ग्रुप, रेड एफ एम, राज लक्ष्मी स्वीट,  यापन ग्रुप, आगाज फाउण्डेसन, सारिका महिला एवं बाल कल्याण समिति हैं 


No comments