Breaking News

मेजबान लखनऊ और वाराणसी के बीच खिताबी जंग आज


मेजबान लखनऊ और वाराणसी के बीच खिताबी जंग आज

वेटरन पुरुष व बालिका हास्टल टीम खेलेगी प्रदर्शनी मैच
सेमीफाइनल में लखनऊ ने अटगावां को व वाराणसी ने गोरखपुर को हराया
लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेली जा रही जमन लाल शर्मा मेमोरियल अण्डर-14 बालक स्टेट हाकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में शनिवार को मेजबान लखनऊ ने अटगावां को 9-0 गोल से और विवेक अकादमी, वाराणसी ने गोरखपुर को 5-1 गोल से शिकस्त देकर खिताबी दौर में दस्तक दे दी है। 
रविवार को लखनऊ और वाराणसी के बीच खिताबी मुकाबला खेला जायेगा। इससे पूर्व वेटरन पुरुष और केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बालिका हाकी छात्रावास के बीच प्रदर्शनी मैच खेला जायेगा। वेटरन टीम में हर वर्ष की तरह इस बार भी कई पूर्व ओलम्पियन व अन्तरराष्टï्रीय खिलाड़ी शामिल रहेंगे। 
जमन लाल शर्मा हाकी का पहला सेमीफाइनल मैच वाराणसी और गोरखपुर के बीच खेला गया। पहले हाफ में वाराणसी ने 2-1 गोल से बढ़त बनायी। दूसरे हाफ में वाराणसी ने गोरखुपर को 5-1 गोल से हराकर खिताबी दौर में जगह पक्की कर ली। वाराणसी की ओर से गर्व जयसवाल और गौतम ने 2-2 गोल दागे। कप्तान आकाश पटेल को 1 गोल की सफलता मिली। वहीं गोरखपुर की ओर से मोहम्मद अरसलान ने मात्र 1 गोल दागा। 
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लखनऊ व अटगावां के बीच खेला गया। लखनऊ के तेज तर्रार व आक्रामक खिलाडिय़ों ने खेल के पहले हाफ में 6-0 गोल से बढ़ बनायी। दूसरे हाफ तक लखनऊ ने अटगावां को 9-0 गोल से करारी शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली। लखनऊ की ओर से कृष्ण मोहन और रितिक राठी ने 2-2 गोल दागे। मोहम्मद आकिब, आलोक मिश्रा, सिद्घार्थ रावत, अभिषेक सिंह और शिवा कन्नौजिया ने 1-1 गोल की सफलता पायी। सेमीफाइनल की विजेता टीम लखनउु औक्र गोरखपुर रविवार को खिताबी की दावेदारी के लिए भिड़ेंगे। हालांकि गतवर्ष मेज

No comments