संदिग्ध परिस्थितियों में टेम्पो चालक की मौत दो साल से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहा था
पीजीआई इलाके की है घटना
लखनऊ, 22 नवम्बर।
पीजीआई के पंचमखेडा इलाके में एक महिला संग लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे एक टैम्पो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। महिला व उसके भाइयों का कहना है कि टैम्पो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने महिला के दो भाइयों को हिरासत में ले लिया है।
उन्नाव के मौरावां निवासी टैम्पो चालक रमेश कुमार दो साल पीजीआई के पंचमखेड़ा इलाके में रहने वाली एक महिला संग लिवइन रिलेशनशिप में रह रहा था। महिला के दो भाई से रमेश का परिचय था। महिला के दोनों भाई भी टैम्पो चलाने का काम करते हैं। महिला के घर आते-जाते वक्त रमेश का महिला से संबंध में हो गया था और वह तब से महिला के साथ रहने लगा था। बताया जाता है कि बुधवार की रात रमेश को महिला के भाईयों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला और उसके भाइयों का कहना है कि रमेश ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद से मौत का सही कारण पता चल सकेगा और उसकी आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस ने रमेश के घरवालों को भी सूचना दे दी है। वहीं पुलिस ने महिला के दोनों भाइयों का पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
No comments