पीजीआई अस्पताल में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
जालसाजों ने थमा दिया फर्जी आईडी कार्ड
पैसा वापस मांगने पर दी धमकी
पीजीआई कोतवाली में दी नामजद तहरीर
लखनऊ, 22 नवम्बर।
पीजीआई अस्पताल में संविदा पर आया, वार्ड ब्वाय की नौकरी दिलाने के नाम एक विधवा महिला एव उसके पड़ोसी से जालसाजों ने डेढ़ लाख की रकम ऐंठ ली। नौकरी नहीं मिली जब पीडि़तों ने अपने पैसे वापस मांगें तो आरोपी उन्हें धमकी दी। अब पीडि़तों ने पीजीआई कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
आशियाना के भदरूख में विधवा नीलू पाण्डेय और अजय बाजपेयी अपने-अपने परिवार संग रहते हैं। उन लोगों की मुलाकात कुछ समय पहले पीजीआई इलाके में रहने वाले सचिन तिवारी, प्रभात व संदीप शुक्ला से हुई। बताया जाता है कि प्रभात मेडिकल छात्र है। नीलू पांडेय ने बताया कि बीते अगस्त में सचिन तिवारी, प्रभातए व सन्दीप शुक्ल ने उन्होंने आया और वार्ड ब्वाय की नौकरी दिलाने की बात कही। नौकरी के नाम पर उन लोगों ने तीन लाख रुपये की मांग की। आरोपियों ने पहले डेढ़ लाख रुपये और बाकी डेढ़ लाख रुपये नौकरी मिलने के बाद देने की बात कही। नीलू का आरोप है कि रुपये लेने के बाद आरोपियों ने उसको पीजीआई बुलाया। अंदर अस्पताल में पहुंची तो आरोपियों ने उसका पहचान पत्र बनाकर दिया गया और फिर अगले दिन आने को कहा। वहीं आरोपियों अजय बाजपेयी को 15 दिन बाद नौकरी देने की बात कही। आरोप है कि अस्पताल में ड्यूटी पर जब नीलू पहुंची तो आरोपियों ने अधिकारी के मौजूद न होनेकी बात कहकर उसको वापस लौटा दिया। समय गुजरने के बाद जब नीलू ने आरोपियों को फोन किया तो उन लोगों ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। इस पर नीलू ने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता की। काफी दवाब बनाने पर आरोपियों ने नीलू को कुछ रुपये वापस किये। अपने साथ हुई ठगी के मामले में अब नीलू ने इस संबंध में पीजीआई पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
No comments