यातायात जागरूकता माह" के अन्तर्गत हजरतगंज चौराहे पर दोपहिया वाहन सवारों के साथ "बच्चों "को भी हेलमेट पहनाया गया,
"यातायात जागरूकता माह" के अन्तर्गत हजरतगंज चौराहे पर 1:30 बजे लखनऊ यातायात विभाग व ग्राम्य सेवा संस्थान द्वारा जागरूकता अभियान किया गया।
अभियान मे विशेष रुप से दोपहिया वाहन सवारों के साथ "बच्चों "को भी हेलमेट पहनाया गया, जिससे वह सुरक्षा के प्रति बचपन से ही जागरूक रहें।
ग्राम्य सेवा संस्थान व राजीव अरोड़ा जी द्वारा 10 बच्चों के हेलमेट बाटे गयें।
यातायात जागरूकता माह के अन्तिम दिन के अवसर पर मेयर लखनऊ के पुत्र प्रशांत भाटिया जी पुत्र वधु व समाजसेवी श्रीमती रीशू भाटिया जी ने भी बच्चों को हेलमेट पहनाया।
लखनऊ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष व समाजसेवी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नियमों का पालन करने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को गुलाब देकर प्रोत्साहित किया गया
और नियमों के पालन न करने वालों को संकल्प कराया गया कि वह भविष्य मे यातायात नियमों का पालन करेंगे।
आशीष श्रीवास्तव ने बताया उनका यह अभियान पिछले 4 वर्षों से लखनऊ की यातायात विभाग के सहयोग से लखनऊ के हर चौराहे पर किया हो रहा है व लखनऊ शहर को स्मार्ट सिटि बनाने के संकल्प मे कार्य करते रहेंगे।
अभियान मे C.O. हजरत गंज अभय मिश्रा, T.S.I सुरेन्द्र यादव,मारुति ड्राइविंग से मो० एहतसाम, ग्राम्य सेवा संस्थान से सुमित, भव पाण्डे , सिविल डिफेंस से रुप कुमार शर्मा , रेडियोमिर्ची से आफताब , R.J भव्मिक , वीरेन्द्र,अक्षय उपस्थित रहें।
आशीष श्रीवास्तव (समाजसेवी)
Post Comment
No comments