*महापौर ने बच्चो के लिए लगाई स्वच्छ्ता की पाठशाला*
आज दिनाँक 22/11/2018 को निर्मला कान्वेंट इंटर कॉलेज के 25 वे स्थापना दिवस मनाया गया । जिसका शुभारंभ लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं बिशॉप डॉ जेराल्ड जे० मथायस ने द्वीप प्रज्वलित कर किया । कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर रोसेला ने महापौर का स्वागत बुके भेंट कर किया ।
इस मौके पर महापौर ने कहा कि
बच्चो को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि क्लास में तो बच्चो को डस्टबिन उपयोग करना सिखाया जाता है परंतु बच्चो को स्कूल से बाहर निकलते समय भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि हम टॉफ़ी और चॉकलेट खाने के बाद रास्ते मे उसका रैपर नही फेंकना चाहिए ।
इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के साथ बिशप डॉ जेराल्ड जे० मथायस, कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर रोसेला, मैनेजर सिस्टर मेरेन्डा, प्रोविंशियल सुपरवाइजर सिस्टर मारियल्ला सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे ।
No comments