मेडिकल एक्सपो से मिलती है नई टेक्नोलॉजी की जानकारी :- महापौर लखनऊ
आज दिनांक 22/11/2018 को लाइफ केयर प्रोडक्ट्स द्वारा चौक स्थित श्री अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मेडिकल एक्सपो इंडिया का उद्घाटन लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने किया।
इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने विभिन्न मेडिकल इंस्ट्रूमेंट के स्टॉलो पर जाकर उनके विषय में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कहा कि मेडिकल इंट्रूमेंट की प्रदशनी से डॉक्टरों एवं मेडिकल साइंस से सम्बंधित व्यापारियों, छात्रों के साथ साथ आम - जनमानस को लाभ पहुँचेगा, इसके लिए आयोजक सराहना के पात्र है। महापौर ने आगे कहा कि मेडिकल इंस्ट्रूमेंट की इंडस्ट्री ने आज बहुत तरक्की कर ली है। यह हमारी सफलता ही है कि हमने मेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण की व्यवस्था टेक्नोलॉजी से कर रखी है जिससे कि मेडिकल वेस्ट से आम जनमानस को संक्रमण का खतरा पैदा नही होगा ।
महापौर ने आगे कहा कि *नई टेक्नोलॉजी आने से आम जनता को इलाज में सुविधा होती है, क्योंकि मरीजों की जांच एकदम सटीक रिजल्ट देता है । माननीय मोदी जी के सफल नेतृत्व में भारत में इलाज सस्ता और सुलभ हुआ है । माननीय नरेंद्र मोदी जी की आयुष्मान योजना से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी उत्कृष्ट से उत्कृष्ट इलाज प्रदान करने में हमने सफलता पाई है।* महापौर जी ने आगे कहा कि *जो कार्डियेक स्टंट पहले 1.5 लाख में मिलता था अब वह 30 हज़ार में उपलब्ध है, जिससे हम यह कह सकते है नई टेक्नोलॉजी से आम जनता को फायदा पहुंचा है और इस प्रकार के मेडिकल एक्सपो सभी को मेडिकल क्षेत्र में आ रहे इन नए इनोवेशन से रूबरू करवाते हैं।*
इस मौके पर महापौर संग बृजेश पाठक, सुनील मिश्रा, डॉ राजीव रतन सिंह ,रमेश त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
No comments