Breaking News

मॉडल्स को मंच देने के लिए होगा कैलेन्डर फोटो शूट





लखनऊ (सं)। मॉडल्स को मंच देने के लिए होगा कैलेन्डर फोटो शूट होगी। कैलेन्डर शूट के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था के चेयरमैन विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि इस बार युवा मॉडल्स के साथ साथ शहर की अनुभवी टॉप मॉडल्स कैलेन्डर में दिखेंगी।



विंग्स ऑफ फायर में आयोजित कैलेन्डर शूट के दौरान आयोजन संस्था ने सभी मॉडल्स से लोगों को रूबरू कराया। इस मौके पर विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के चेयरमैन विपिन अग्निहोत्री ने बताया की इस कैलेंडर शूट का पहला संस्करण 2018 मे लांच हुआ था। जिसमे उत्तर प्रदेश की टॉप मॉडल्स को शामिल किया गया था। इस बार कोशिश की गयी है की टॉप मॉडल्स के साथ साथ नयी उभरती हुयी प्रतिभाओ को भी मौका दिया जाये।


इस फोटोशूट में इन मॉडल्स को अपने कैमरे में प्रख्यात फोटोग्राफर मयंक सेहता और देव सिंह कैद करेंगे। प्रेस वार्ता में मौजूद फैशन ब्लॉगर श्रद्घा दूबे बताती हैं की उत्तर प्रदेश मे टैलेंट की भरमार है पर सही मंच के अभाव मे उनका सही तरीके से व्यक्तित्व निखर कर सामने नहीं आ पा रहा। मॉडल्स का चयन मुज़म्मिल रेहमान और विपिन प्रियंका प्रोडक्षन की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रियंका गुप्ता ने किया है। फोटो शूट में वीनू चौधरी, अलीशा सिंह, रिया, साक्षी, आस्था शुक्ला, अनुपमा, सारिका शाही और आस्था आदि मॉडल्स शामिल होंगी। 

No comments