Breaking News

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही बने अयोध्या में भव्य राम मंदिर : रघुराज प्रताप*



सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही बने अयोध्या में भव्य राम मंदिर : रघुराज प्रताप*


कुंडा विधायक एवं पूर्वमंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के फैसले अथवा आम सहमति से कराया जाए। उल्लेखनीय है कि इन दिनों अयोध्या में विहिप की प्रस्तावित धर्मसभा को लेकर प्रदेश का माहौल राम मय है*

*राम मंदिर निर्माण को लेकर तरह-तरह के सवाल और आशंकाए पैदा हो रही हैं, ऐसे में विधायक की राय बिना किसी विवाद राम मंदिर निर्माण की पक्षधर हैं*

*30 को बनाएंगे नई राजनीतिक पार्टी



*वह शनिवार को शहीद उद्यान के सामने स्थित अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में वह अपनी नई पार्टी की औपचारिक घोषणा करेंगे। मूलभूत मुद्दों के अतिरिक्त एससी एसटी और पदोन्नति में आरक्षण का उनकी पार्टीे विरोध करेगी। अफसरशाहों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हत्या और दुर्घटना में सभी वर्गों को मुआवजा मिलना चाहिए*


मिन्टू शर्मा

No comments