Breaking News

लखनऊ के खिलाडिय़ों ने की गोलों की बौछार, मेरठ हारा




लखनऊ। राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेली जा रही 12वीं जमन लाल शर्मा मेमोरियल अण्डर-14 स्टेट बालक हाकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेजबान लखनऊ के खिलाडिय़ों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गोलों की बौछार करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम मेरठ को एक तरफा मुकाबले में 11-0 गोल से हरा दिया। वहीं अटगावां ने ट्राईब्रेकर में करमपुर को 5-2 गोल से और वाराणसी ने कौशाम्बी को 4-2 गोल से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। क्वार्टर फाइनल के एक अन्य मुकाबले में इटावा के सभी खिलाडिय़ों की आयु प्रतियेागिता के नियम के तहत अधिक होने के कारण मैंदान पर नहीं उतारी गयी। ऐसे में प्रतिद्वंद्वी टीम गोरखपुर को जीत दे दी गयी। 
इसी के साथ गोरखपुर, विवेक अकादमी वाराणसी, अटगावां और मेजबान लखनऊ टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी। 
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला गोरखपुर और इटावा के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गोरखपुर को बिना मैंदान पर उतरे आसान जीत मिल गयी। दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला कौशाम्बी और विवेक अकादमी वाराणसी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में विवेक अकादमी ने कौशाम्बी को 4-2 गोल से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। वाराणसी की ओर से कुनाल राजभर ने 2 गोल, राज सोनकर  और कप्तान आकाश पटेल ने 1-1 गोल की सफलता हासिल की। वहीं प्रतिद्वंद्वी टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद असगर अली ने शानदार 2 गोल दागे, मगर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 
तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला करमपुर और अटगावां के बीच खेला गया। दोनों ओर से संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। अटगावां की ओर से कप्तान सचिन यादव ने खेल के पहले मिनट में ही मैंदानी गोल दागकर टीम का स्कोर 1-0 कर दिया। इसके बाद काफी समय तक गोल के लिए कड़ा संघर्ष हुआ। मगर खेल के 33वें मिनट में करमपुर की ओर से सुजीत राजभर ने मैंदानी गोल की बदौलत 1-1 गोल की बराबरी कर ली। दूसरे हाफ में अटगावां की ओर से विपिन गोपाल ने 46वें मिनट में गोल दाग कर टीम का स्कोर 2-1 गोल कर दिया। थोड़ी देर ही बीता था कि एक बार करमपुर की ओर से आक्रमकता के साथ प्रहलाद राजभर ने 57वें मिनट में मैंदानी गोल दागकर टीम का स्कोर 2-2 गोल की बराबरी पर पहुंचा दिया। मैच की समाप्ति तक दोनों ओर से 2-2 गोल दागे गये थे। ऐसे में मुकाबला ट्राई ब्रेकर तक पहुंचा। ट्राईब्रेकर में अटगावां ने करमपुर को 5-2 गोल से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। 
जमन लाल शर्मा हाकी प्रतियोगिता के अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान लखनऊ ने मेरठ पर शानदार जीत दर्ज करते हुए 11 गोल दागे। जबकि मेरठ गोलहीन रहा। लखनऊ की ओर से आलोक मिश्रा और शाहरुख अली ने 2-2 गोल दागे। मोहम्मद आकिब, शिवा कन्नौजिया, कृष्ण मोहन, वंश राठौर, अभिषेक सिंह और मणि कुमार ने 1-1 गोल दागा। इस उम्दा प्रदर्शन के साथ लखनऊ टीम ने सेमीफाइनल में दस्तक दे दी।

No comments