शहर के खेल मैंदान पर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा 2 दिसम्बर को सेलिब्रेटी कप में सुनील शेट्टी, सुहैल, जैकी, सनी जैसे स्टार का चलेगा बल्ला
शहर के खेल मैंदान पर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा 2 दिसम्बर को
सेलिब्रेटी कप में सुनील शेट्टी, सुहैल, जैकी, सनी जैसे स्टार का चलेगा बल्ला
लखनऊ। राजधानी के इकाना अन्तर्राष्टï्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर टी-20 मुकाबले के बाद अब फिल्म स्टार बल्ला चलाने के लिए बेताब हैं। बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाले बॉलीवुड के सुपर स्टार दो दिसंबर को राजधानी में होंगे। यहां पर वो अपने अभिनय का नहीं बल्कि बल्ले का भी हुनर दिखायेंगे।
नवाबों के शहर लखनऊ में पहली बार 2 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सेलिब्रेटी क्रिकेट कप का मुकाबला होगा। जिसमें अभिनेता सुनील शेट्टी बॉलीवुड की क्रिकेट टीम की बागडोर संभालेंगे।
सुनील के साथ टीम में सोहेल खान, जैकी श्रॉफ, जय, राजपाल यादव, सोनू सूद, आफताब शिवदसानी, राजा भरवानी, अपूर्व लखिया, शब्बीर अहलूवालिया, वत्सल सेठ, शवर अली, जीतू वर्मा, सन्नी और इमरान जैसे सितारे शामिल रहेंगे। यह मैच दो दिसंबर को शाम चार बजे से होगा। सेलिब्रिटी क्रिकेट कप के प्रवक्ता उदराज वर्मा ने बताया कि मैच एसएसडी इंफ्राहाइट व इंदम ग्लोबल एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। मुकाबले में करीब 15 से अधिक बॉलीवुड के सितारे मौजूद रहेंगे।
नवाबों के शहर में सितारों के आने की खबर से प्रशंसकों में खास, खुशी की लहर है। खास कर युवा वर्ग फिल्मी सितारों का मैच देखने की तैयारी में है।
No comments