Breaking News

मेयर ने गुरुद्वारे में टेका माथा, आशियाना में लिया लंगर का स्वाद




मेयर ने गुरुद्वारे में टेका माथा, आशियाना में लिया लंगर का स्वाद
लखनऊ। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 549वें जन्मदिवस पर प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेयर संयुक्ता भाटिया ने गुरुद्वारों पर माथा टेकने के बाद आशियान के गुरुद्वारा पहुंच कर यहां भी माथा टेकने के बाद लंगर का स्वाद लिया।


मेयर ने आलमबाग, नाका एवं आशियाना गुरुद्वारे पर मत्था टेककर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। 
श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा नाका ने नाका स्थित डीएवी पीजी कॉलेज में गुरु पर्व का आयोजन वृहद स्तर पर किया। जिसमें उत्तर प्रदेश के राज्यपालराम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मेयर उपस्थित रहीं।



आशियाना गुरुद्वारा में सिख संगत को गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए मेयर ने कहा कि गुरु नानक के जन्म के समय समाज घोर गिरावट की ओर था, बाल्यकाल से ही गुरु का झुकाव परमात्मा एवं सत्य के प्रति रहा था। एक बार कुछ धर्म गुरुओं ने उनसे योग के बारे में पूछा जिसका उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि जीवित रहते हुए ही इच्छा विहीन, त्यागी एवं अहम विहीन जीवन जीना ही वास्तविक योग है। गुरु नानक ने धर्म का सच्चा व सही स्वरूप दिखाया एवं सदियों से वैचारिक गुलामी भोग रहे व्यक्तियों को मानवीय स्वतंत्रता का संकल्प दिलाया और उन्हें सिर उठाकर जीने की युक्ति प्रदान की। उन्होंने लोगों को समझाया कि गृहस्थ जीवन ही मानव जीवन की भलाई का उचित मार्ग है, सामाजिक जीवन से मुंह मोड़ कर जीवन को उन्नति के पथ पर अग्रसर नहीं किया जा सकता। मेयर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर की घोषणा कर आज के दिन को और भी स्मरणीय बना दिया है। जहां हमारे सिख श्रद्धालुओं को पहले पाकिस्तान में लाहौर जाकर वहां से 120 किलोमीटर की दूरी तय कर गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर जाना पड़ता था। अब डेरा बाबा नानक से भारतीय सीमा तक जाने के बाद बगैर वीसा के मात्र चार किलोमीटर की दूरी तय कर करतारपुर गुरुद्वारा में गुरु का आशीर्वाद ले सकेंगे। यह कॉरिडोर मोदी की सबका साथ सबका विकास की नीति में पारदर्शिता को भी प्रदर्शित करता है।



इस अवसर पर मेयर के साथ स्थानीय विधायक स्वाति सिंह, सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, गुरुद्वारा से जेएस चड्ढा समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संगत में हिस्सा किया। यहां आशियाना में मेयर ने श्रद्धालुओ के बीच लंगर का स्वाद भी लिया। 

No comments