एलडीए ने स्वास्थ्य विभाग को दी 4434 वर्गमीटर भूमि
लखनऊ। सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत है। इन्हीं प्रयासों के तहत लगातर नयी टेक्नोलॉजी के माध्यम से जहां ऐ तरफ इलाज की प्रीक्रया जारी है, वहीं नये अस्पताल भी सरकार की मुख्य योजनाओं में शामिल हैं। इसी के तहत
जन सामान्य के लिए ट्रामा सेण्टर एवं अस्पताल के लिए जानकीपुरम विस्तार योजना में स्वास्थ्य विभाग एलडीए ने भूमि आंवटित की है।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने जानकीपुरम विस्तार योजना में जन सामान्य की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 100 शैय्यायुक्त ट्रामा सेण्टर एवं अस्पताल के निर्माण के लिए 4434 वर्गमीटर भूमि को आवंटन चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग को किया गया है।
No comments