Breaking News

35,898 ग्रामीण परिवारों को जल्द मिलेगा आवास


लखनऊ। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के तहत करीब 35 हजार परिवारों को योजना का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई है। जिला परियोजना अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि बीते तीन वर्षों में राजधानी के आठों ब्लॉक में 7 हजार से अधिक पात्र परिवारों को पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में छूटे परिवारों को भी योजना का लाभ दिया जायेगा।  


राजेश ने बताया कि इस हफ्ते सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 में छूटे पात्र परिवारों को सत्यापन करवाया गया। इसमें सामने आया कि जिले के आठों ब्लॉक में 35,898 परिवार अभी भी गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे हैं। इनके पास रहने को मकान नहीं है। ज्यादातर झोपड़ी डालकर रह रहे हैं जबकि 30 फीसदी के पास कच्चे मकान हैं। इन परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाये जाने के लिए केंद्र सरकार आवास ऐप पर योजना से जुड़े पात्र परिवारों की संख्या और बजट की डिमांड भेज दी गयी है। बताया कि बजट जनवरी 2019 तक प्राप्त हो जायेगा। इसके बाद धन आवंटन की प्रक्रिया शुरु कर दी जायेगी। 

No comments