Breaking News

शरफ रिजवी के आक्रामक खेल से इलाहाबाद 4-1 गोल से जीता



पंडित जमन लाल अण्डर-14 स्टेट बालक हॉकी प्रतियोगिता 
लखनऊ। शरफ रिजवी के आक्रमाक खेल तीन गोल और मोहम्मद जफर के एक गोल की बदौलत इलाहाबाद ने गुरुवार को 12वीं पंडित जमन लाल शर्मा अण्डर-14 स्टेट बालक हाकी प्रतियोगिता के पहले दिन पीलीभीत को 4-1 गोल से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह पक्की कर ली। वहीं अन्य मुकाबलों में मेरठ, अठगांवा और गोराखपुर ने भी जीत दर्ज कर ली।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर शुरु प्रतियोगिता में सुबह से ही प्रदेश भर के नन्हें व उदीयमान खिलाड़ी जमा हो गये थे। कुछ अपना मैच खेलने के लिए तो कुछ मैच से सीख लेने के लिए जमा थे। इतना ही नहीं इनका हौसला बढ़ाने के लिए कई ओलम्पियन व अन्तर्राष्टï्रीय खिलाड़ी भी मौजूद रहे। 
ऐसे में इलाहाबाद और पीलीभीत के बीच मुकाबला शुरु हुआ। मैच की शुरुआत दर्शकों के ताली की गडग़ड़ाहट से हुई। मैच के पहले हाफ में दोनों टीम की ओर से आक्रामक व चतुराई भरा खेल देखने को मिला। खेल के पहले हाफ के 25 मिनट तक दोनों ओर ेस लगातर गोल दागने के प्रयास किये गये। मगर संघर्ष के बाद भी बेनतीजा रहा। मगर खेल के 26वें मिनट में पीलीभीत को प्रतिद्वंद्वी की कमजोरी दिखी और इस पर अन्य खिलाड़ी की मदद से किरिश ने 26वें मिनट में मैंदानी गोल दाग कर टीम का खाता खेलते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। पहले हाफ में बचे शेष समय तक दोनों ओर से पुन: प्रयास हुए मगर नतीजा विफल रहा।
खेल के दूसरे हाफ में जब इलाहाबाद मेंदान में उतरा तो खेल की पूरी रणनीति बदली हुई नजर आयी। इनकी ओर से आक्रामकता और चतुराई में भी बदलाव नजर आया। कप्तान मोहम्मद असगर अली ने पहले टीम को रणनीति समझायी। इसके बाद खेल शुरु होते ही चंद मिनट भी नहंी गुजरे थे कि 42वें और 50वें मिनट में शरफ रिजवी ने मेंदानी गोल दागकर टीम को स्कोर 2-1 करके बढ़त दिलायी। टीम को मजबूत देखते हुए एक  बार इलाहाबाद की ओर से मोहम्मद जफर ने 50वे मिनट में मैंदानी गोल दागकर टीम को स्कोर 3-1 कर दिया। इलाहाबाद के आक्रामक खेल को देखते हुए एक बार पीलीभीत पूरी तरह पस्त नजर आया। ऐसे में पस्त पीलीभीत पर खेल के अंतिम व 59वें मिनट में इलाहाबाद की ओर से शरफ रिजवी ने साथी के पास पर पुन: गोल दागकर टीम का स्कोर 4-1 गोल करते हुए उम्दा जीत के साथ अगले चरण में पहुंचा दिया। 
अन्य मुकाबलों में मेरट ने प्रतापगढ़ को 2-0 गोल से, अठगांवा ने गाजीपुर को 3-0 गोल से, गोरखपुर ने मुजफ्फर नगर को 4-0 गोल से और अठगांवा ने एक ओर अन्य मुकाबले में प्रयागराज को 8-0 गोल से हराकर प्रतियोगिता के अगले चरण में जगह पक्की कर ली। 

No comments