भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने लाला लाजपत राय वार्ड 90 लाख रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
रलखनऊ, 28 नवम्बर। भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने बुधवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा अन्तर्गत लाला लाजपत राय वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में लगभग 90 लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
डा. बोरा ने लाला लाजपत राय वार्ड अन्तर्गत बटहा गांव में शुक्ला जी के घर से टेन्ट हाउस होते हुए कनई के घर तक, देवी मन्दिर से शोभा देवी व परमेश्वर के घर होते हुए दिनेश मेडिकल तक, चैधरी क्लीनिक वाली गली एवं अन्य सम्बद्ध गलियों में इण्टरलाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा सबौली गांव मेें सी0एम0एस0 के सामने से छोटेलाल, राधाकृष्ण मंदिर होते हुए भुईयन देवी मंदिर तक, मो0 असलम के घर से अर्चना मंदिर होते हुए एडवोकेट संजय यादव, रामचन्द्र शुक्ला के मकान तक, आर0सी0सी0 नाला से हनीफ के घर होते हुए श्री आर0सी0 शुक्ला के घर तक, मुन्ना लाल के घर से राकेश कश्यप के घर होते हुए शकील अहमद के मकान तक एवं मंदिर लेन में सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद राघव राम तिवारी, बीडी शर्मा, रेणू धवन, केके अवस्थी, रूद्र नरायण सिंह, नितिन जैन, देवेन्द्र वर्मा, आरएन सिंह, किरन पाण्डेय, सुमेर चन्द्र मल्हू, राम प्रसाद यादव, राम प्रकट तिवारी, अशोक वर्मा, बीरेन्द्र सिंह राजपूत, नितिन वर्मा, लवकुश राजपूत सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
No comments