युवा प्रगति में है देश का विकास गगन में उड़ान भरे, जो पंख है इनके पास
HTN Live
आज मानफोर्ट इंटर कॉलेज में दो दिवसीय शैक्षिक सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक प्रतियोगिता मिकफेस्ट 2024 का शुभारंभ विद्यालय के सभागार में दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में लखनऊ के 17 विद्यालयों ने भाग लिया प्रतियोगिता का शीर्षक था जोकंड जूविनाइल जिसका उद्देश्य किशोर वर्ग की प्रतिभा को निखरना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना था।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ वर्मा डिविजनल ऑपरेशनल ऑफिसर नॉर्दर्न रेलवे के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहन प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने स्वागत भाषण के द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
आज की प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम मेक्सी इफोनी के द्वारा हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। ब्लिजर्ड के अंतर्गत प्रतियोगियों का वाद्य कौशल देखने योग्य था। कॉमेडी आफ एरर्स कार्यक्रम के द्वारा प्रतिभागियों ने सभागार में उपस्थित सभी का मनमोहन लिया। लीगल लुमिनरी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं में जटिल कानूनी अवधारणाओं को स्पष्ट किया तत्पश्चात रियल कॉनिकल एवं सिलवट में मूवी मेकिंग हुआ फोटोग्राफी से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डेवलपर डिलाइट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने वेब पेज बनाए तथा माइंड बॉगलर प्रतियोगिता में अपने सामान्य ज्ञान का लोहा मनवाया । एडवेंचर सफारी प्रतियोगिता में बच्चों ने शारीरिक चुस्ती का प्रमाण दिया । एब्स्ट्रेक्ट एंट्रीकैसी नमक कला पर आधारित प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी हस्तकला का जादू बिखेरा मिक शेफ में छात्रों ने बिना अग्नि प्रयोग के लाजवाब शाकाहारी व्यंजन तैयार किया जो वास्तव में काबिले तारीफ था ।
यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम उप प्रधानाचार्य ब्रदर टी टी मैथ्यू एवं संयोजिका श्रीमती नीना करण दास एवं उनके कुशल टीम के निर्देशन में हुआ।
इसकी जानकारी मेजर राजन सिंह परिहार ने दिया
No comments