वृद्ध आश्रम में गूंजे भजन बुजुर्ग हुए मगन
HTN Live
आज दिनांक 27 8 2024 को सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित सरोजिनी नगर स्थित वृद्ध आश्रम में श्याम लाडला परिवार लखनऊ द्वारा भजन संध्या एवं सात्विक प्रसाद स्वरूप रात्रि भोज का आयोजन बुजुर्गों के लिए स्नेह पूर्वक किया। मौसम ने भी अपना रंग दिखाया और झमाझम बारिश में बुजुर्गों ने बहुत मस्त होकर के भजनों पर नृत्य किया और ताली बजा बजाकर उन्होंने भजनों का आनंद लिया ईश्वर की आराधना की।
कार्यक्रम में श्याम लाडला परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त राज्य वरिष्ठ नागरिक परिषद (समाज कल्याण विभाग) की सदस्य डॉ इंदु सुभाष, आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, आदर्श व्यापार मंडल महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनिला अग्रवाल, वृद्ध आश्रम प्रशासक श्री के वी बाजपेई एवं प्रबंधक शैलेंद्री देवी एवम वृद्धाश्रम के संवासी गण तथा समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए ।
No comments