ब्रिलिएण्ट डॉल्फ़िन पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।
HTN Live
विद्यालय के बच्चों ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का किया माल्यार्पण एंव उपहार देकर किया सम्मानित I
आज दिनांक 05.09.2023 दिन मंगलवार को डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के बारे में विद्यालय में आयोजित की गई थी भाषण प्रतियोगिता I
जिसमें बच्चों ने किया प्रतिभाग और प्रथम स्थान पर रही आकृति प्रजापति , द्वितीय स्थान पर खुशी सिंह व तृतीय स्थान पर मान्या सिंह।
बच्चों ने विद्यालय के प्रबन्धक से पूर्व उपराष्ट्रपति व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण करवाकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक साजिद अली खान से केक कटवाकर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ।
तत्पश्चात प्रधानाध्यापक द्वारा डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के बारे में दी गई रोचक जानकारी व बच्चों के अनुरोध पर गीत भी गाया जिससे बच्चों ने तालियों से किया स्वागत।
प्रबन्धक सन्त प्रसाद प्रजापति व समस्त शिक्षकाओं ने भी अपनी बातों, गीत , शायरी , आदि के माध्यम से बच्चों को आत्मविश्वास व जीवन लक्ष्यों के बारे में बताया व डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।
बच्चों ने कई पर्चियों के माध्यम से प्रत्येक शिक्षक व शिक्षिका को बाक्स में रखकर कोई एक पर्ची उठवाया पर्ची में जो लिखा गया था वही टास्क शिक्षकगणों को करना था I बच्चों ने इस टास्क रूपी खेल से खूब आनन्द लिए व तालियां बजाई।
इस अवसर पर शिक्षिकाओं में निष्ठा, शिवांगी, वन्दना , जाहिदा , रहनुमा, समरीन, इशरत , शिवानी, सपना , विद्या , सोनाली व सुमैया आदि मौजूद रही। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक महोदय ने सभी शिक्षकगणों का आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया।
Post Comment
No comments