Breaking News

खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्र कवि रविंद्र नाथ टैगोर की पुण्यतिथि क़े अवसर पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया

                                   HTN Live

आज दिनांक 07/08//23 को खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्राचार्या प्रो अंशू केडिया के निर्देशन में बी.एड. विभाग द्वारा राष्ट्र कवि रविंद्र नाथ टैगोर की पुण्यतिथि क़े अवसर पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।मुख्यवक्ता क़े रूप में  प्रो ध्रुव दीक्षित जी. केसरवानी कॉलेज, मध्यप्रदेश ने  गुरदेव क़े शैक्षिक दर्शन क़ो NEP 2020 से जोड़ा एवं बच्चों में रटने के स्थान पर चिंतन तथा कल्पना की आदत का विकास करने पर बल दिया l आपने बताया कि गुरुदेव श्रम एवं मानवीय मूल्यों पर महत्त्व देते थे l  दूसरे वक्ता के रूप मे डॉ नीरा जलक्षत्री   जो कि फिल्म निर्देशन, एडिटिंग के साथ साथ शिक्षिका के रूप मे जिम्मेदारी निभा रही हैं ने सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक योगदान तथा संस्थाओं के निर्माण में उनके योगदान की चर्चा की।उन्होंने विभिन्न कहानियों का जिक्र करते हुए उनके महिला पात्रों में स्वाभिमान और संवेदना का उल्लेख किया, यह भी बताया कि उस समय के गुरुदेव जी की रचनाएं अपने समय से बहुत आगे थीl साथ ही गुरुदेव और गांधी जी के संबंधों पर भी प्रकाश ड़ाला l कालेज की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया नें अध्यक्षीय  उदबोधन मे गुरूदेव की रचना में आधुनिकता और उत्तर आधुनिकता दोनों के सफल प्रयोग को रेखांकित किया। अंत में डा बीना यादव द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त किया l कार्यक्रम का संचालन डा शालिनी शुक्ला जी के द्वारा किया गया । इस अवसर पर डा उमा चौधरी, सुमन लता सिंह, डा कल्पना यादव और डा रत्ना शुक्ला और कालेज की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।


No comments