टी शर्ट्स पर बाघसखा पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, प्रतिभागी सम्मानित किए गए
HTN Live
लखनऊ/बलरामपुर। सीटीसीएस एवं यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की तुलसीपुर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व में सम्पन्न कराई गई बाघसखा टीशर्ट्स पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणामों की रविवार 20 अगस्त को घोषणा कर दी गई। विजयी हुए प्रतिभागियों को मोमेंटो, सर्टिफिकेट व टी शर्ट्स का वितरण कार्यक्रम सायं 5 बजे से साईं एजुकेशन सेंटर, जामा मस्जिद रोड, इंदिरानगर, लखनऊ में आयोजित किया गया। इस दौरान सभी विजेताओं व अन्य प्रतिभागियों को सीटीसीएस के संस्थापक/अध्यक्ष मनोज कुमार, मुख्य संरक्षक श्रीमती सूरज पाण्डे, सचिव शम्भू शरण वर्मा एवं सीटीसीएस के मुख्य संरक्षक व यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की तुलसीपुर इकाई के चेयरमैन आलोक अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।
विजयी प्रतिभागियों में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान शिवा अनूप, केरल, द्वितीय स्थान मन्नत अशरफ, लखनऊ, तृतीय स्थान सान्वी श्रीवास्तव, लखनऊ, चतुर्थ स्थान सोनाली श्रीवास्तव, लखनऊ को प्राप्त हुआ। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान कृति शुक्ला, बलरामपुर, द्वितीय स्थान श्रेया बिंदल, लखनऊ, तृतीय स्थान आयुषी अग्रवाल, बलरामपुर, चतुर्थ स्थान नीति यादव, बाराबंकी को प्राप्त हुआ। अन्य सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व टीशर्ट्स वितरित की गईं। इस अवसर पर निधि श्रीवास्तव, अनीता वर्मा , सुनील वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Post Comment
No comments