सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आनलाइन स्लोगन से किया गया जागरूक
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 26 जुलाई 2023 शिया पी.जी कॉलेज लखनऊ में* *ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने सड़क सुरक्षा विषय पर स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों एवं प्राचार्य के द्वारा सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ ली भी दिलाई गई ।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी वहीद आलम के द्वारा किया गया।
समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रबंधक *रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकार आलोक यादव और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सैय्यद शब्बीहे रजा बाकरी के कुशल मार्गदर्शन और एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ० अरमान तकवी , डा० मोहम्द अली, और डा० नगीना बानो के सफल निर्देशन में संपन्न हुआ ।
No comments