आशा फाउण्डेशन एवं मानवाधिकार जनसेवा परिषद द्वारा बाराबंकी में बच्चों को बांटे उपहार
HTN Live
लखनऊ - आशा फाउण्डेशन तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में देवी गंज, बाराबंकी के अद्धापुर, भवनियापुर तथा सूपामऊ ग्राम के बच्चों को मैगी, बिस्कुट व टॉफी वितरित किया गया। देवी गंज, बाराबंकी क्षेत्र के ग्राम अद्धापुर की शिव कुमारी, भवनियापुर की सीमा शुक्ला तथा सूपामऊ की सुशीला तिवारी द्वारा चिन्हित लगभग 300 से अधिक बच्चों को आशा फाउण्डेशन की अध्यक्ष आशा सिंह तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा के साथ हेमा गुप्ता तथा रेखा शर्मा ने मैगी, बिस्कुट व टॉफी का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों ने गीत व कविताएं सुनाए तथा नृत्य भी किया। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, आशा फाउण्डेशन की अध्यक्ष आशा सिंह, रेखा शर्मा, हेमा गुप्ता, प्रवीण चौहान, शिव कुमारी, सीमा शुक्ला, सुशीला तिवारी सहित अन्य स्थानीय लोग शामिल थे।
No comments