बेटीयों के बिना समाज की कल्पना नहीं
HTN Live
संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
सीतापुर / सिधौली विकास खंड के ग्राम जल्लाबाद में आज हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वधान में नारी सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सिधौली के जल्लाबाद ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल धनगर ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव ज्ञानेश पाल धनगर ने कहा कि लड़कियां हमेशा समाज का स्तंम्भ होती हैं एक लड़की हमेशा समाज के लिए आशीर्वाद और इस संसार में निरंतरता का कारण रही है बेटियों को कभी श्राप नहीं समझना चाहिए यदि हम बेटियों की देखभाल नहीं करेंगे उन्हें शिक्षित नहीं करेंगे तो हमें भविष्य में सुशिक्षित मां ,बहन और बेटियां नहीं मिलेंगी और इसके बिना किसी समाज की कल्पना नहीं की जा सकती समाज में जागरूकता के अभाव में आज भी बेटियों को अपने दहलीज के अंदर रखने का काम किया जा रहा है आज बेटियां देश के सभी क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर आसीन होकर अपना नाम रोशन कर रही हैं इससे लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्र में बेटियां अबला समझकर पढ़ने के लिए बाहर नहीं भेजी जाती उनकी पढ़ाई सिर्फ गांव तक सिमट कर रह जाती है
जिससे उन बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाती है समाज के लोग बेटियों के पढ़ाई पर ध्यान न देकर सिर्फ लड़कों पर ध्यान देते हैं लड़कों उच्च शिक्षा के लिए देश के दूसरे राज्यों में भेजा जाता है लेकिन उसके उलट बेटियों को कम ही पढ़ाया जाता है समाज में बेटियों के प्रति रूढ़िवादिता आज भी व्याप्त है जबकि आज बेटियां आईएएस आईपीएस डॉक्टर इंजीनियर सहित अन्य पदों पर आसीन होकर देश की सेवा कर रहे हैं आज भी लड़कियां बहुत सी हिंसा का शिकार हैं जबकि जब उन्होंने अपने आप को इस आधुनिक युग में जीने के लिए ढाल लिया है हमें समाज के पुरुष प्रधान प्रकृति को हटाते हुए बेटी बचाओ अभियान में सक्रियता से भाग लेना चाहिए कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों बेटीयों को उच्च शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया इस अवसर पर प्रेमलता यादव, विजय कुमार लोधी, संगठन मंत्री हर्षवर्धन पाल, राजाराम, सीखा सिंह , ज्ञानेश पाल,प्रगती, रूबी रावत,प्रियंका सिंह, पूजा सिंह ,रजत सिंह, अथर्व, मरियम, आरती, प्रिया, आर्यन अंश आदि लोग उपस्थित रहे
No comments